Add To collaction

द गर्ल इन रूम 105

और?" सौरभ ने सिकंदर के एक-एक शब्द को ध्यान से सुनते हुए कहा। 'एयरपोर्ट पर आपा को छोड़ने गई कार में उन लोगों ने अटैची बदल दी और कपड़ों के नीचे आठ किलो कोकीन छुपा दी।'


'आठ किलो कोकीन? ये तो बहुत ज़्यादा है.' सौरभ ने सीटी बजाते हुए कहा । "कम से कम पांच करोड़ रुपए कीमत की तेहरीक ऐसे ही अपने लिए पैसों का इंतज़ाम करता है। यह मेरा तेहरीफ के लिए पहला बड़ा काम था।'

मैंने गहरी सांस ली। तो इस दुनिया में चंदन क्लासेस से भी बदतर जगहें थीं, जहां अपनी संस्था को चलाने

के लिए ड्रग्स के पैसों की ज़रूरत होती है। 'तो ड्रग्स की तस्करी करवाने के लिए तुमने अपनी खुद की बहन को इस्तेमाल किया?' 'उस वक्त मुझको मालूम नहीं था कि यह काम गलत है। और हाशिम भाई ने सब कुछ इत्तनी अच्छी तरह

से प्लान किया था। कस्टम्स पर किसी ने आपा पर शक नहीं किया और वो सारा सामान लेकर घर चली गई।' और अगर कस्टम्स "ज़ारा को रोककर उसके सामान की जांच कर ली होती तो वो अपनी पूरी जिंदगी जेल में बितानी, तुम्हें इससे कोई फर्क पड़ता या नहीं?". 'हाशिम भाई ने मुझसे कहा कि बुक्स फ़ेस्टिवल से लौट रही आईआईटी की किसी लड़की पर कोई शक नहीं

करता।' सिकंदर ने कोई जवाब नहीं दिया। मैंने अपने गुस्से को दबाने के लिए गहरी सांनें लीं और खुद को किसी तरह से इस बेवकूफ़ इंसान को तमाचा

"तुम होश में तो थे? क्या होता अगर जारा को पकड़ लिया जाता?" मैंने ऊंची आवाज़ में कहा।

जड़ देने से रोका।

'ओके, फिर उसके बाद क्या हुआ?' सौरभ ने कहा। *मैं आपा से बैग लेने गया, लेकिन मेरे वहां पहुंचने से पहले ही वो उसको खोलकर देख चुकी थीं।"

"जारा को ड्रग्स के बारे में पता लग गया था?" मैंने कहा।

"हां, उन्होंने इसके लिए मुझे बहुत डांटा, तमाचा भी मारा। तब मुझे उनको बताना पड़ा कि मैं किनके लिए काम करता हूँ। मैंने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की कि हाशिम भाई बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।" "तब जारा ने क्या कहा?" "उन्होंने मेरी बात सुनने से ही इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मुझे इन लोगों से अपने सभी ताल्लुक

खत्म करने होंगे। वो यह भी चाहती थीं कि मैं यह बैग लेकर सीधे पुलिस के पास चला जाऊं।'

"तो तुम गए?'

"नहीं, मैं हाशिम भाई के साथ दगाबाज़ी नहीं कर सकता था।'

और जारा को इससे कोई ऐतराज नहीं था?' "ऐतराज़ था, लेकिन मैंने उनसे झूठ कहा। मैंने कहा, मुझे ये बैग अपनी जगह तक पहुंचाने दीजिए, ताकि वो

मेरा पीछा छोड़ दें, उसके बाद मैं खुद ही वो ग्रुप छोड़ दूंगा।'

'लेकिन तुमने ऐसा नहीं किया?"

*मैं इतने बड़े काम के लिए इस ग्रुप से जुड़ा था, उसे कैसे छोड़ सकता था? उसने कहा, न जाने उसका "बड़े

काम से क्या मतलब था ।

'तो तुमको लगता है कि ड्रग्स बेचने वालों के साथ काम करना सही है?" 'हमारे पास कोई और चारा ही नहीं था। हम बहुत ताकतवर हुकूमतों से लड़ाई लड़ रहे हैं। कभी-कभी कोई अच्छा काम करने के लिए छोटे-मोटे बुरे काम भी करने पड़ते हैं।" "

"ये सारी बातें तुमको हाशिम ने सिखाई?

"हां उस समय तक मुझे अंदाजा नहीं था कि जारा आपा ने एक पैकेट अपने पास रख लिया है। बहरहाल, अब मैं नेहरीक़ के लिए ड्रग्स बेचने का काम नहीं करता। अभी मैं नए लोगों की भर्ती के काम में लगा हूँ।" जैसे ही मैंने भर्ती शब्द सुना, मेरे अंदर की तुरंत प्रतिक्रिया यही थी कि अगर वो लोग नौकरी दे रहे हैं तो

क्या मैं भी अप्लाई कर सकता हूँ। फिर मैं ख़ुद को इस बात के लिए कोसने लगा। "जारा की मौत से पहले तुम उसके संपर्क में थे?" "ज्यादा नहीं। बस कभी-कभार बातें होती थीं। उन्होंने मुझसे ये सारी बकवास भूलकर नौकरी की तलाश

   0
0 Comments